Pages

Saturday, July 18, 2020

Jeete Chale Jaao

हम सबको मिला, जीवन भगवान के दिए हुए कुछ अनमोल तोहफ़ों में से एक है। समस्या सबके पास है पर इसका ये मतलब तो नहीं की हम जीना छोड़ दें। Hindi Shayari/Poetry-Jeete Chale Jao (जीते चले जाओ) हमसे ज़िंदगी के कुछ राज़ कह रही है जिसे Vinay Kumar ने लिखा है। 

जीते चले जाओ

hindi shayari poetry jeete chale jao,hindi shayari poetry jeete chale jao by vinay kumar
Jeete Chale Jao By Vinay Kumar 
कभी बहुत सुलझी सी है,
कभी समझ की समझ से परे है,
एक मासूम एहसास,
एक अनसुनी हकीकत है,
जिंदगी एक किताब है,

ज़िंदगी बहुत अजीब है,
या हम  समझते हैं,
जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया है बहुत याद आता है,
जो पाया है संभाला जाता नहीं,

इस राज़ से कोई पर्दा,
उठा पाता नहीं,
समझौता करना पड़े,
कोई बड़ी बात नहीं,
झुकता वही है,
जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मूर्खता की,
पहचान होती है,

तरीके बस दो हैं,
जीने के जिंदगी को,
पहला जो पसंद है,
उसे हासिल करना सीखो,
दूसरा जो हासिल है,
उसे पसंद करना सीखो,

सफर आसान नहीं होता,
बिना ठोकर खाये,
कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े,
हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता,
बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसाती कभी रुलाती है,
जो हर हाल में डटा रहे,
उसके आगे सिर झुकाती है,

चेहरे की हँसी में,
हर ग़म छुपाओ,
कुछ ना बोलके,
बहुत कुछ बोल जाओ,
उम्मीदों को भरके,
मुस्कान से सफर में जाओ,
जीते चले जाओ,
बस जीते चले जाओ,
कहना है जिंदगी का,
ये निराला अंदाज़ है जिंदगी का,