Shayari. Kavita. Thoughts. Feelings.

Monday, March 30, 2020

Chalo Ek Kahani Ki Shuruaat Karte Hain

एक कहानी Hindi Shayari/Hindi Poetry के रूप में 'चलो एक कहानी की शुरुआत करते हैं' (Chalo Ek Kahani Ki Shuruaat Karte Hain) । इसे लिखा है Deepak Pandey 'Alfaaz' नें और एक उम्मीद भरे सफर छोटा सा ज़िक्र है इसमें।

चलो एक कहानी की शुरुआत करते हैं

चलो एक कहानी की शुरुआत करते हैं,
कुछ तुम्हारी कुछ अपनी चलो हमारी बात करते हैं,
Hindi Shayari/Hindi Poetry Chalo Ek Kahani Ki Shuruaat Karte Hain, Hindi Shayari/Hindi Poetry Chalo Ek Kahani Ki Shuruaat Karte Hain By Deepak Pandey'Alfaaz'
Chalo Ek Kahani Ki Shuruaat Karte Hain By Deepak Pandey Alfaaz
वो मंजर वो सफर वो कारवां,
जो कभी साथ हुआ करता था हम दोनों के,
चलो दोनों के अलग होने की बात करते हैं,
कुछ तुम्हारी कुछ अपनी चलो हमारी बात करते हैं,

पत्ते टूटे हैं शाख से,
तकलीफ दरख़्त को हुई तो होगी,
 कुछ वक्त तो गुजरा है पर,
उम्मीद तो होगी,

चले जाने वाले कहां लौट के आते हैं,
पर दिल है जनाब उम्मीद छोड़ता कहां है,
हर सस्ती चीज से पाला पड़ा है,
हर महंगी चीज से वास्ता रखा है,

 बस नकाब के ऊपर नकाब,
ना रख के भी जान लिया,
पहले बहुत महंगा फिर बहुत सस्ता मिलता है,
आखिर दिल है हर गली में बिकता है,

तैरना नहीं आता फिर भी,
अकेले दरिया पार करते हैं,

कुछ तुम्हारी कुछ अपनी चलो हमारी बात करते हैं,
चलो एक कहानी की शुरुआत करते हैं,